विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

135 छात्रों को छात्रवृति देगा भारतीय मूल का अमेरिकी मुस्लिम संगठन

135 छात्रों को छात्रवृति देगा भारतीय मूल का अमेरिकी मुस्लिम संगठन
अमेरिका में भारतीय मूल के मुसलमानों का एक संठगन इस हफ्ते के अंत में यहां 135 छात्रों को पुरस्कृत करेगा और छात्रवृति देगा. अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ऑरेजिन यानी एएफएमआई के ट्रस्टी डॉ एएस नाकेदार ने कहा कि संगठन 31 अगस्त और एक जनवरी 2017 को अपने 25वें सम्मलेन का आयोजन केदरानाथ साहनी सभागार में करेगा.

दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के 135 ऐसे मुस्लिम विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. एएफएमआई से जुड़े प्रोफेसर असलम अब्दुल्ला ने कहा कि इन छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पद के साथ ही छात्रवृत्ति दी जाएगी.

एएफएमआई के ट्रस्टी डॉ एएस नाकेदार ने कहा कि इसके अलावा भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और राजधानी के अजमेरी गेट पर स्थित एंगलो अरबिक स्कूल को एएफएमआई उत्कृष्टता सम्मान से नवाजा जाएगा. वहीं सर सैयद अहमद सम्मान कादेरभाई सोपारिवाला और मीर तकी मीर अवॉर्ड रेखता डाटकॉम के संस्थापक संजीव सराफ को दिया जाएगा.

वहीं संगठन के अन्य सदस्य अयूब खान ने बताया कि कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 50 से ज्यादा शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजिंद्र सच्चर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नसीम अहमद, हैदराबाद के मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ असलम परवेज सहित अन्य को आमंत्रित किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
135 छात्रों को छात्रवृति देगा भारतीय मूल का अमेरिकी मुस्लिम संगठन
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Next Article
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com