विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

जानिए डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के जॉब के लिए कौन कर सकता है आवेदन

जानिए डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के जॉब के लिए कौन कर सकता है आवेदन
नई दिल्‍ली: भारतीय डाक विभाग (India Post) में ग्रामीण डाक सेवक पोस्‍ट पर भर्ती की प्रक्रिया लगभग देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में चल रही है. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले दसवीं पास लोगों के लिए यह अच्‍छा मौका है.

कौन कर सकता है ग्रामीण डाक सेवक के लिए अप्‍लाई
- डाक विभाग में गामीण डाक सेवक पद पर पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं की डिग्री होनी चाहिए.
- आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
- ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार को बेसिक कंप्‍यूटर की जानकारी होनी चाहिए.
india post

- उम्‍मीदवार के पास 60 दिनों की कंप्‍यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- ग्रामीण डाक सेवक पद पर ज्‍वाइन करने वाले उम्‍मीदवार को किसी बाहरी एजेंसी से जुड़ा नहीं होना चाहिए.
- ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार को साइकिल चलानी आनी चाहिए.
- आवेदनकर्ता को ग्रामीण डाक सेवक के पोस्‍ट पर ज्‍वाइन करने से पहले 25 हजार रुपये सिक्‍युरिटी मनी के रूप में जमा करनी होगी.
ऑनलाइन करें आवेदन :
भारतीय डाक (India Post) के विभिन्‍न सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट (http://www.appost.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय डाक विभाग, डाक विभाग, डाक विभाग में नौकरी, India Post, India Post Jobs, ग्रामीण डाक सेवक, GDS, GDS Recruitment, GDS Recruitment 2017, Gramin Dak Sevak
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com