
नई दिल्ली:
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हर वर्ष 'इंटर-आईआईटी टेक मीट' का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें इन प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिभाशाली छात्र विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. सूत्रों ने बताया कि कई आईआईटी अपने स्तर पर प्रौद्योगिकी महोत्सव का आयोजन करते हैं, लेकिन इस महीने की शुरआत में आईआईटी के कानपुर परिसर में इन संस्थानों के निदेशकों की बैठक में संयुक्त प्रौद्योगिकी महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गयी.
उन लोगों ने बताया कि ऐसा समझा जा रहा है कि निदेशक इस विचार को लेकर उत्साहित थे लेकिन इसमें खर्च होने वाली राशि और अन्य चीजों पर भी बात की गयी. ऐसा समझा जा रहा है कि इंटर-आईआईटी टेक फेस्ट के प्रारंभिक चरण को पुराने आईआईटी के महोत्सव के साथ आयोजित किया जा सकता है.
उन लोगों ने बताया कि ऐसा समझा जा रहा है कि निदेशक इस विचार को लेकर उत्साहित थे लेकिन इसमें खर्च होने वाली राशि और अन्य चीजों पर भी बात की गयी. ऐसा समझा जा रहा है कि इंटर-आईआईटी टेक फेस्ट के प्रारंभिक चरण को पुराने आईआईटी के महोत्सव के साथ आयोजित किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं