
IIT कानपुर ने जारी की नई Merit List
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
IIT Kanpur ने JEE Advanced क्वालीफायरों की नई लिस्ट जारी की
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर लिल्ट चेक कर सकते हैं
IIT में अब कुल 31,980 स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने UPPSC की मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से किया इनकार
नई लिस्ट जारी कर स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने का फैसला मानव संसाधन विकास मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद लिया गया था. मंत्रालय ने सीटों के खाली रहने की संभावना पर चिंता जताई थी. आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी. रामगोपाल राव ने आईएएनएस को बताया, "हमें चिंता थी कि हम सभी सीटों को भरने में सक्षम नहीं होंगे, इसलिए इस बार हमने गर्ल्स के लिए भी सीटें रिजर्व की थी. पिछले साल की तुलना में अधिक सीटें और योग्य स्टूडेंट्स की संख्या कम रही."
AIIMS MBBS Entrance Exam 2018: जल्द आएगा रिजल्ट, यहां करें चेक
उन्होंने कहा कि मंत्रालय प्रत्येक क्लास में कम से कम डबल स्टूडेंट्स संख्या चाहता था. राव ने कहा, "अभी हम जनरल सीटों को भरने में सक्षम हो सकते हैं. लेकिन रिजर्व क्लास में हम ऐसा नहीं कर पाएंगे, इसलिए यह फैसला लिया गया है." नई लिस्ट में शामिल 8,954 स्टूडेंट्स General हैं और 3,824 स्टूडेंट्स OBC हैं. जबकि 771 स्टूडेंट्स शिड्यूल कास्ट और 293 स्टूडेंट्स शिड्यूल ट्राइबल कैटेगरी के हैं.
VIDEO: रामदेव चीफ गेस्ट तो बिदका स्पॉन्सर!
(इनपुट- आईएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं