भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू ने पीएचडी कोर्सेज में ए़डमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी उम्मीदवार IIT जम्मू की आधिकारिक वेबसाइट iitjammu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार इस कोर्स में रुचि रखते हैं उन्हें बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2021 है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके कॉल लेटर 26 मई तक मिल जाएंगे.
टेंटेटिव डेट्स
शेड्यूल के अनुसार, चयन प्रक्रिया के लिए टेंटेटिव तारीख 3 से 11 जून हैं और प्रवेश का पहला राउंड 28 जून से 5 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
दाखिले के लिए छात्रों का चयन संस्थान के रिसर्च छात्रों और बाहरी वित्त पोषित छात्रों के आधार पर किया जाएगा.
एप्लीकेशन फीस
आवेदन फीस सामान्य, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए 1,000 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं