विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

IIT JAM: 15 जून को जारी होगी पहली एडमिशन लिस्ट, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

आईआईटी (IITs) में  MSc कोर्स में एडमिशन लेने की तारीखों को भी बदल दिया गया है. इस कोर्स में एडमिशन IIT JAM स्कोर के आधार पर मिलता है. 

IIT JAM: 15 जून को जारी होगी पहली एडमिशन लिस्ट, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई
IIT JAM: 15 जून को जारी होगी पहली एडमिशन लिस्ट.
Education Result
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते सभी तरह के एग्जाम की तारीखें बदली जा रही है, क्योंकि कोरोनावायरस और लॉकडाउन में परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है. ऐसे में सभी तरह के एग्जाम को स्थगित करके उनकी तारीखों में भी बदलाव किए जा रहा है. इसी बीच अब आईआईटी (IITs) में  MSc कोर्स में एडमिशन लेने की तारीखों को भी बदल दिया गया है. इस कोर्स में एडमिशन IIT JAM स्कोर के आधार पर मिलता है. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है, "कोविड 19 लॉकडाउन की वजह से कई उम्मीदवारों को JAM 2020 एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. एडमिशन की प्रक्रिया को समय सीमा पर पूरी करने के लिए ऐसे उम्मीदवारों को JOAPS पोर्टल पर एक अंडरटेकिंग फॉर्म भरना होगा कि वे जरूरी डॉक्यूमेंट्स बाद के लिए निर्धारित की गई समय सीमा से पहले जमा करा देंगे. ऐसे उम्मीदवारों को दिए गए एडमिशन प्रोविजनल माने जाएंगे."

नए शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म 10 मई तक जमा करा सकते हैं. हालांकि, जो उम्मीदवार आवनेदन कर चुके हैं वे अपनी कैटेगरी बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं या फिर 15 मई तक अपने डॉक्यूमेंट्स में सुधार कर सकते हैं. 

पहली एडमिशन लिस्ट 15 जून को जारी की जाएगी. दूसरी एडमिशन लिस्ट 30 जून और तीसरी एडमिशन लिस्ट 15 जुलाई को जारी होगी. IIT JAM के माध्यम से होने वाले एडमिशन टेस्ट की अंतिम तारीख 20 जुलाई है. 

बता दें कि IIT JAM का रिजल्ट मार्च के महीने में जारी किया गया था. ये एग्जाम आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने आयोजित किया था. इस एग्जाम में कुल 14,623 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी. एग्जाम 9 फरवरी को आयोजित किया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: