विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

आईआईटी गुवाहाटी देश का सातवां बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज घोषित, जारी हुई रैंकिंग

बीते कुछ वर्षों की बात करें तो इंजीनियरिंग और विज्ञान में हमारा प्रदर्शन अच्छा है.

आईआईटी गुवाहाटी देश का सातवां बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज घोषित, जारी हुई रैंकिंग
आईआईटी गुवाहाटी की फाइल फोटो
Education Result
नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी शिक्षण संस्थानों की रैंकिेग एनआईआरएफ 2018 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी), गुवाहाटी ने देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में अपना सातवाँ स्थान बरकरार रखा है. मंत्रालय द्वारा जारी इस रैंकिंग में संस्थान को सम्रग रैंकिंग में 12वां स्थान मिला है. रैंकिंग जारी होने के बाद आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक गौतम बिस्वास ने कहा कि देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में लगातार दूसरे साल भी सातवें स्थान पर रहना हमारे लिए उपलब्धि की तरह है.

यह भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शुरू हुई 20:20 क्रिकेट प्रतियोगिता

बीते कुछ वर्षों की बात करें तो इंजीनियरिंग और विज्ञान में हमारा प्रदर्शन अच्छा है. आगे बढ़ने के लिए हमें इन उभरते क्षेत्रों में और अधिक काम करने की जरुरत है. गौरतलब है कि मंगलवार को ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2018 की सूची जारी की थी. इस सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों को शीर्ष 10 में जगह मिली थी. (इनपुट भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: