आईआईटी खड़गपुर
कोलकाता:
आईआईटी खड़गपुर के छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने साफ किया कि अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में पहले ही दाखिला ले चुके छात्र 122 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी के दायरे से बाहर हैं।
सभी आईआईटी के निदेशकों को एक पत्र में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है संशोधित शुल्क शैक्षिक सत्र 2016-17 से दाखिला लेने वाले छात्रों पर लागू होगा।’’ इसमें कहा गया है कि अभी पढ़ाई कर रहे छात्रों को मौजूदा शुल्क ही चुकाना होगा।
आदेश आने के एक दिन पहले आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ कैंपस में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था।
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती ने छात्रों को एक खुला पत्र लिखकर कहा कि प्रदर्शनों से वह ‘‘बेहद नाखुश’’ हैं।
सभी आईआईटी के निदेशकों को एक पत्र में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है संशोधित शुल्क शैक्षिक सत्र 2016-17 से दाखिला लेने वाले छात्रों पर लागू होगा।’’ इसमें कहा गया है कि अभी पढ़ाई कर रहे छात्रों को मौजूदा शुल्क ही चुकाना होगा।
आदेश आने के एक दिन पहले आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ कैंपस में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था।
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती ने छात्रों को एक खुला पत्र लिखकर कहा कि प्रदर्शनों से वह ‘‘बेहद नाखुश’’ हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
IIT Fee Hike, IIT Fees, IIT Kharagpur, Human Resource Development Ministry, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी खड़गपुर कोर्स, मानव संसाधन विकास मंत्रालय