विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2021

IIT Delhi: पीजी प्रोग्राम के लिए लॉन्च हुआ मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी कोर्स, जानें- कैसे कर सकते हैं आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली ने साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (STI) और डेवलपमेंट पर ध्यान देने के लिए अकेडमिट सेशन (2021-22) में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए 'मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी (MPP)' शुरू करेगा,. कार्यक्रम संस्थान के स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी (SPP) की ओर से पेश किया जा रहा है.

IIT Delhi: पीजी प्रोग्राम के लिए लॉन्च हुआ मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी कोर्स, जानें- कैसे कर सकते हैं आवेदन
IIT Delhi: पीजी प्रोग्राम के लिए लॉन्च हुआ मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी कोर्स, जानें- कैसे कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली ने साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (STI) और डेवलपमेंट  पर ध्यान देने के  लिए अकेडमिट सेशन (2021-22) में  पोस्ट ग्रेजुएशन  प्रोग्राम के लिए  'मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी (MPP)' शुरू करेगा,. कार्यक्रम संस्थान के स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी (SPP) की ओर से पेश किया जा रहा है.

MBBS, BA LLB (ऑनर्स), BArch, BTech, BSc (Ag), BVSc और   MA, MSc, MPhil, इंटीग्रटेड MSc/MA, MTech में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री लेने वाले उम्मीदवार इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं.

ये प्रोग्राम छात्रों के बीच महत्वपूर्ण सोच, विश्लेषणात्मक क्षमताओं और नैतिक प्रथाओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, उन्हें जनहित को आगे बढ़ाने की भावना में STI और सार्वजनिक नीति के मुद्दों पर लेने के लिए सक्षम करेगा,

इस प्रकार, लंबे समय में, इस MPP कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थागत क्षमता निर्माण के लिए आवश्यक मानव संसाधनों की आपूर्ति करना और  STI और भारत और उससे आगे के सार्वजनिक हित से संबंधित प्रश्नों पर राजनीतिक प्रक्रियाओं को बढ़ाना है. अंबुज सागर, हेड, स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, IIT दिल्ली ने कहा, “इससे छात्रों को यह समझने और योगदान करने में मदद मिलेगी. (कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com