आईआईएम संबलपुर ने बुधवार को कहा कि उसने अपने प्रमुख एमबीए प्रोग्राम के छठे बैच के छात्रों के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया है.
वहीं कोविड -19 स्थिति के बावजूद, सभी क्षेत्रों में भर्ती करने वालों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 157 छात्रों के लिए ऑन-कैंपस समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में 110 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया.
Transcending all challenges amidst the pandemic, #IIMSambalpur is elated to announce the Summer and Final #PlacementReport is now out with 100% placements and an increase in recruiters across sectors for our flagship #MBA Program. https://t.co/sOBlW8d8si @BWBusinessworld
— IIM Sambalpur (@iim_sambalpur) May 26, 2021
संस्थान ने कहा, "आईआईएम संबलपुर अपने प्रमुख एमबीए प्रोग्राम के छठे बैच (2020-22) के लिए 100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट के सफल समापन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है,"
इस साल भी ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और फार्मास्युटिकल सेक्टर की कंपनियों की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई, जिन्होंने कैंपस में प्लेसमेंट में हिस्सा लिया.
संस्थान के निदेशक महादेव जायसवाल ने कहा, "आईआईएम संबलपुर ने अपने पिछले रिकॉर्ड को फिर से बेहतर किया है और अपने सभी हितधारकों की अपेक्षाओं को पार करने का लगातार प्रयास करेगा."
जायसवाल ने कहा, "मौजूदा बाजार की गतिशीलता के बावजूद, हमारे छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ विभिन्न कंपनियों से ऑफर हासिल किए हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं