विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

IGNOU जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, बिना देरी तुरंत भर करें Apply 

IGNOU Admission 2023: इग्नू के जुलाई सत्र 2023 के फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के अप्लाई करने की आज अंतिम तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इग्नू के जुलाई एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

IGNOU जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, बिना देरी तुरंत भर करें Apply 
IGNOU जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

IGNOU July Admission 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. इग्नू जुलाई फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो आज, 31 जुलाई को बंद कर देगा. जो उम्मीदवार इग्नू के ओपन एंड डिस्टेंशन लर्निंग प्रोग्राम्स में दाखिला लेने चाहते हैं वे आधिकारिक पोर्टल - ignouadmission.samarth और ऑनलाइन प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए  ignouiop.samarth.edu.in से पंजीकरण कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी, जिसे इग्नू ने 31 जुलाई के लिए बढ़ा दिया था, ताकि इच्छुक उम्मीदवार दाखिला पा सकें. 

IGNOU Admission 2023: इग्नू के जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें आवेदन 

जुलाई सत्र 2023 के तहत छात्र इग्नू के विभिन्न अंडरग्रेजुएट(UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), डिप्लोमा  (Diploma) और सर्टिफिकेट (Certificate) प्रोग्राम्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

आवेदन शुल्क की बात करें तो फ्रेश एडमिशन के लिए छात्रों को 200 रुपये आवेदन शुल्क जबकि री-रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट नतीजे आज हो सकते हैं जारी

अप्लाई करने से पहले तैयार रखें डॉक्यूमेंट्स 

  1. स्कैन की गई इमेज

  2. सिग्नेचर

  3. आयु प्रमाण की प्रति,

  4. शैक्षणिक प्रमाण पत्र,

  5. अनुभव प्रमाण पत्र,

  6. श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि कोई हो) और बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)

CAT 2023: ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जहां कैट स्कोर से मिलता है दाखिला, पास करने वालों का पैकेज लाखों में 

इग्नू जुलाई सत्र 2023 के फ्रेश और री-रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for IGNOU July Admission 2023

  • सबसे पहले छात्र इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
  • इसके बाद फ्रेश एडमिशन या री-रजिस्ट्रेशन का चयन करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पर्सनल डिटेल और एजिकेशन डिटेल को दर्ज करें.
  • जुलाई 2023 सत्र के यूजी, पीजी, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्रोग्रामों में से जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें. 
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से.
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसकी एक कॉपी भविष्य के लिए संभाल कर रखें. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com