इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई 2022 (July 2022) के लिए री-रजिस्ट्रेशन (re-registration) के लिए एप्लीकेशन पोर्टल को फिर से खोल दिया है. जुलाई सत्र 2022 के लिए छात्र अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जुलाई 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है. छात्र इग्नू के विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र (पीजी प्रमाणपत्र), स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी), प्रमाणपत्र और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र इग्नू के इस वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.
ये भी पढ़ें ः IGNOU B.Ed. 2022: इग्नू के बीएड एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, शुल्क और अंतिम तिथि जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें
IGNOU Admission 2022: इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा फिर बढ़ाई
इग्नू दिसंबर 2021 टर्म-एंड परीक्षा आज से शुरू हो रही, छात्रों के लिए प्रमुख दिशानिर्देश
इग्नू ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, जुलाई 2022 री-रजिस्ट्रेशन साइकल आज (20/05/2022) से शुरू हो गया है. जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून 2022 होगी.
इग्नू के पाठ्यक्रमों में पहले से नामांकित उम्मीदवार अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण कर सकते हैं और उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
Steps To Re-Register For IGNOU July 2022 Session: री-रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in या onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.
2. बेसिक डिटेल्स और कोर्स का चयन कर पंजीकरण करें.
3. नामांकन संख्या सहित विवरण का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें.
4. अब ऑनलाइन फॉर्म भरें.
5. आवेदन शुल्क जमा करें और भुगतान करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं