विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2023

IGNOU January 2023: इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 10 फरवरी तक बढ़ाई

IGNOU January 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी सत्र 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 10 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर जाएं.

IGNOU January 2023: इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 10 फरवरी तक बढ़ाई
IGNOU January 2023: इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 10 फरवरी तक बढ़ाई
नई दिल्ली:

IGNOU January 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2023 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 10 फरवरी, 2023 तक बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले, जनवरी 2023 सत्र में नए प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. इग्नू के जनवरी सत्र एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को ignouiop.samarth.edu.in पर आवेदन करना होगा. 

IGNOU PG Diploma: इग्नू ने लॉन्च किया नया पीजी डिप्लोमा कोर्स, तीन भाषाओं में कर सकेंगे यह कोर्स

वहीं, ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्स के लिए उम्मीदवारों को ignousamarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इग्नू ने ट्विटर हैंडल पर ट्विट किया, "सभी प्रोग्राम (ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों के लिए) के लिए" जनवरी 2023 के लिए नए प्रवेश की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है. ODL: https://ignouadmission.samarth.edu.in, ऑनलाइन कार्यक्रम: https://ignouiop.samarth.edu.in.” 

UPSC Civil Services 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, क्वालिफिकेशन के साथ जानिए आवेदन की लास्ट डेट 

IGNOU January Application Form: ऐसे भरें फॉर्म

1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.

2.'नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.

3.आवश्यक पंजीकरण विवरण भरें.

4.लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड याद रखें.

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6.पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए जारी किया गाइडलाइन्स, जानें Dos, Dont's

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com