विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2021

IGNOU ने जनवरी 2021 सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

IGNOU January 2021 Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2021 के प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है.

IGNOU ने जनवरी 2021 सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई
IGNOU ने जनवरी 2021 एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है.
नई दिल्ली:

IGNOU January 2021 Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है. अभ्यर्थी अब इग्नू के प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर अपने आवेदन पत्र 15 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं.  विश्वविद्यालय ने कहा है कि सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम्स को छोड़कर, समय सीमा बाकी सभी कोर्स के लिए बढ़ाई गई है. 

इग्नू में किसी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा, फिर अपनी लॉग इन डिटेल्स जनरेट करके आवेदन शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा.

Apply here

IGNOU January 2021 Session: ऐसे करें खुद को रजिस्टर

-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाएं. 

- इसके बाद नए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. 

- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें. 

- आपको आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा. 

- अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.

- अब आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें. 

- अब एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें और फीस भरें.

बता दें कि 31 मार्च को, IGNOU ने जून टर्म-एंड परीक्षा (TEE) के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com