विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

JEE Main 2024 परीक्षा के बीच लिया टॉयलेट ब्रेक तो फिर से देनी होगी तलाशी, स्टूडेंट की दोबारा से होगी बायोमेट्रिक जांच 

JEE Main 2024: एनटीए ने हाल ही में जेईई परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक अगर कोई स्टूडेंट जेईई मेन परीक्षा के बीच टॉयलेट जाने के लिए ब्रेक लेता है तो उसे फिर से तलाशी देनी होगी. साथ ही स्टूडेंट को दोबारा से अपनी बायोमेट्रिक जांच करानी होगी. 

JEE Main 2024 परीक्षा के बीच लिया टॉयलेट ब्रेक तो फिर से देनी होगी तलाशी, स्टूडेंट की दोबारा से होगी बायोमेट्रिक जांच 
JEE Main 2024 परीक्षा के बीच लिया टॉयलेट ब्रेक तो फिर से देनी होगी तलाशी
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Stricter Guidelines: जेईई मेन 2024 परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से किया जाना है. जेईई परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी. हालांकि अब तक इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है और स्टूडेंट जेईई मेन 2024 एग्जाम सिटी स्लिप और जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जेईई मेन 2024 सत्र 1 एडमिट कार्ड जारी करेगा. इसी बीच खबर है कि इस बार एनटीए जेईई मेन परीक्षा को लेकर सख्ती बरतने जा रहा है. इस बार जेईई मेन के परीक्षा केंद्र पर न सिर्फ कड़े बंदोबस्त रहेंगे, बल्कि जितनी बार स्टूडेंट अपना पेपर छोड़ कर बाथरूम के लिए जाएंगे, उतनी बार उनकी तलाशी होगी और उन्हें बायोमेट्रिक जांच से गुजरना होगा. 

12वीं के छात्रों के लिए JEE, NEET की फ्री कोचिंग शुरू, सरकारी ही नहीं गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा लाभ, इस सरकार की है यह योजना

एनटीए ने हाल ही में जेईई परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक अगर कोई स्टूडेंट जेईई मेन परीक्षा के बीच टॉयलेट जाने के लिए ब्रेक लेता है तो उसे फिर से तलाशी देनी होगी. इतना ही नहीं स्टूडेंट को दोबारा से अपनी बायोमेट्रिक जांच भी करानी होगी. एनटीअए के इस गाइडलाइन्स को जेईई एस्पिरेंट्स के साथ परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को मानना होगा. यही नहीं एगजाम हॉल में पानी पिलाने वाले स्टाफ को भी इसका पालना करना होगा. 

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

एनीए ने इसका तर्क देते हुए कहा कि इससे नकल रोकने के लिए नियम सख्त किए गए हैं. एनटीए इस नियमों को नीट, नेट, सीमैट, जी पैट, सीयूईटी समेत सभी परीक्षाओं में इस नियम को लागू करने की तैयारी कर चुका है. 

इस बार जेईई मेन सत्र के लिए लगभग 14 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. यह संख्या पिछे पांच वर्षों से सबसे अधिक है. पिछले साल जेईई मेन के पहले सत्र के लिए 8 लाख 60 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

Rajasthan Board Exam 2024 Date Sheet: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने स्टूडेंट को दी चेतावनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com