ICSI CS Result: आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम का रिजल्ट (ICSI CS Foundation Programme Result) जारी कर दिया गया है. परीक्षा के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. नतीजों (CS Foundation Result) में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. मान्या श्रीवास्तव, रुचि राकेश अग्रवाल और श्रुति नागर ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. आईसीएसआई सीएस रिजल्ट (ICSI CS Result) के साथ उम्मीदवार अपने विषयवार अंक icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम की परीक्षा पिछले साल 28 और 29 दिसंबर को आयोजित की गई थी. आईसीएसआई ने ई रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है. बता दें कि रिजल्ट के तौर पर आईसीएसआई कोई फिजिकल मार्क्सशीट जारी नहीं करेगा. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CS Foundation उम्मीदवार इन स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार icsi.edu या icsi.examresults.net वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
स्टेप 2: रिजल्ट और ई-मार्क्सशीट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नई विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट कर दें.
स्टेप 4: रिजल्ट देखने के बाद अपनी ई मार्क्सशीट डाउनलोड कर लें.
उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक की मदद से भी रिजल्ट देख सकते हैं-
रिजल्ट में शीर्ष 25 पदों पर 299 छात्रों को जगह दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि आईसीएसआई अब सीएस एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशन रिजल्ट जारी करेगा. हालांकि परीक्षा के रिजल्ट में देरी होने की संभावना भी है.
कोचिंग इंस्टीट्यूट शैक्षणिक संस्थान नहीं, उपभोक्ता फोरम में कर सकते हैं शिकायत
इस साल से सीएस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र अपना एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना नाम, फोटो और सिग्नेचर एडिट कर सकते हैं. नाम में सुधार करने के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये प्रति बदलाव के देने होंगे. वहीं फोटो और सिग्नेचर में सुधार करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये प्रति बदलाव के लिए देने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं