विज्ञापन

ICSI CS प्रोफेशनल दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, चेक टॉप रैंक होल्डर नेम, Direct Link Here

ICSI CS Result 2024: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट, विषयवार अंकों का विवरण और टॉपर्स की सूची वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध है.

ICSI CS प्रोफेशनल दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, चेक टॉप रैंक होल्डर नेम, Direct Link Here
ICSI CS Result 2024 Declared: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

ICSI CS Result 2024 Declared Latest: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरिज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट, विषयवार अंकों का विवरण और टॉपर्स की सूची वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध है. संस्थान के अनुसार टॉप 1 रैंक होल्डर (सिलेबस 2022) यशी धरम मेहता है, वहीं रैंक 2 पर पी नितिन थेजा और रैंक 3 पर दो उम्मीदवार- परविंदर कौर, नित्य शेखर शेट्टी रहे हैं. सीएस प्रोफेशनल (सिलेबस 2017) टॉप 3 रैंक होल्डर में रैंक 1 पर कशिश गुप्ता, रैंक 2 पर रुचि एस जैन और रैंक 3 पर दिव्यानी नीलेश सवाना. ICSI CS Result 2024 Declared: डायरेक्ट लिंक

Latest and Breaking News on NDTV

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट, सबजेक्ट और कैटेगरी वाइज Cutoff Marks के लिए डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईसीएसआई उम्मीदवारों के पंजीकृत पते पर सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट-कम- मार्क्स स्टेटमेंट को भेजेगा. हालांकि, सीएस एग्जिक्यूटिव रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की कोई फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी. आईसीएसआई दोपहर 2 बजे सीएस एग्जिक्यूटिव दिसंबर (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) रिजल्ट 2024 घोषित करेगा. 

CBSE Board Exam: अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार, पहली बार जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक और सभी विषयों में कुल 50% अंक प्राप्त करने होंगे. संस्थान जल्द ही आईसीएसआई पास प्रतिशत और टॉपर्स की लिस्ट जारी करेगा. बता दें कि आईसीएसआई द्वारा सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जिक्यूटिव दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 21 से 30 दिसंबर 2024 तक किया गया था. 

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to Check ICSI CS Result 2024 

  • सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट यानी icsi.edu पर जाएं.

  • होमपेज पर, ‘ICSI CS Professional December 2024 exam result'.

  • वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

  • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

1 जून से नई परीक्षाएं 

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) और एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2022) के लिए अगली परीक्षा 1 जून, 2025 से 10 जून, 2025 तक आयोजित करेगा. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा नामांकन फॉर्म और अपेक्षित परीक्षा शुल्क 26 फरवरी, 2025 से जमा किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: