ICSE, ISC Results 2020 Declared: CISCE बोर्ड ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. दिल्ली (NCR) में ICSE 10वीं परीक्षा का पास प्रतिशत 99.68 फीसदी रहा है, जबकि (ISC) 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 97.82 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं, इस साल CISCE बोर्ड की 10वीं (ICSE) का कुल पास प्रतिशत 99.34 फीसदी रहा है और वहीं, 12वीं (ISC) क्लास का पास प्रतिशत 96.84 फीसदी है. रिजल्ट CISCE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और www.cisce.org पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपनी यूनिक आईडी की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं.
नहीं जारी होगी इस बार कोई मेरिट लिस्ट
बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया, मौजूदा स्थिति के चलते काउंसिल इस साल 10वीं या 12वीं क्लास के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.
ऐसे किया गया शेष परीक्षाओं का मूल्यांकन
इस बार कोरोनावायरस के चलते 12वीं के 8 विषय और 10वीं के 6 विषयों की परीक्षाएं नहीं कराई गईं हैं. इन विषयों का मूल्यांकन हो चुकी तीन परीक्षाओं का औसत निकाल कर किया गया है. जो छात्र अपने संतुष्ट नहीं हैं वो दोबारा भी परीक्षा दे सकते हैं.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
CISCE के परिणाम पिछले साल 7 मई को घोषित किए गए थे. आईसीएसई कक्षा 10वीं के लिए सीआईएससीई (CISCE 2019) में कुल पास प्रतिशत 98.54 फीसदी था और आईएससी (ISC) कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 96.52 फीसदी था.
बीते साल लड़कियों ने किया था शानदार प्रदर्शन
पिछले साल लड़कियों ने आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया था. ICSE परीक्षा में बैठने वाली 89,297 लड़कियों में से 88,447 उत्तीर्ण हुई थीं और वहीं, (ISC) कक्षा 12वीं में शामिल होने वाली 39,964 लड़कियों में से 39,100 को सफलता मिली थी. लड़कों में आईसीएसई (ICSE) की परीक्षा में 1,06,974 शामिल हुए थे और इनमें से 1,04,966 उत्तीर्ण हुए थे.वहीं, ISC परीक्षा में 46,749 लड़के शामिल हुए थे, जिनमें 44,797 उत्तीर्ण हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं