विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2019

ICAI ऑफिस के बाहर सीए के छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- दोबारा हो पेपर का मूल्यांकन

ICAI के मुख्यालय के बाहर CA के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि पेपर का दोबारा मूल्यांकन किया जाए. 

ICAI ऑफिस के बाहर सीए के छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- दोबारा हो पेपर का मूल्यांकन
ICAI के बाहर प्रदर्शन करते CA के छात्र
नई दिल्ली:

#dearICAIpleasechange ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. सीए के छात्रों का कहना है कि ICAI से पेपर चेकिंग (ICAI Paper Evaluation) में गलती हुई  है. नाराज छात्र बराबर ट्वीट कर रहे हैं. पेपर में मूल्यांकन की गलती को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने आज दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)  के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि पेपर का दोबारा मूल्यांकन किया जाए. एक छात्र ने अपने ट्वीट में सीए के छात्रों की मांग लिखी है-

छात्रों के ट्वीट

वहीं, ICAI ने 21 सितंबर को वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में ये लिखा है कि हमे पता चला कि सीए परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रणाली से संबंधित कुछ प्रतिकूल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. इस संबंध में सुधार किए जा रहे हैं. सुधारों में डिजिटल मूल्यांकन, केंद्रीय मूल्यांकन, मशीन आधारित मूल्यांकन, स्टेपवाइज मार्किंग और अनिवार्य ऑनलाइन परीक्षण शामिल हैं.

ICAI के बारे में
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भारत का सबसे पुराना पेशेवर निकाय है. इसकी स्थापना संसद के एक्ट के तहत 1949 में स्थापित किया गया था. स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया  सीए का कोर्स कराता है. यहां कोई आरक्षण नहीं है. बता दें कि अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक अकाउंटेंट्स के बाद ICAI दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अकाउंटिग बॉडी है. 

अन्य खबरें
दिल्‍ली में मेट्रो पुल के नीचे इस शख्‍स ने बनाया ऐसा स्कूल, पढ़ते हैं 300 गरीब बच्‍चे
GATE 2020 Registration: गेट 2020 परीक्षा के लिए 24 सितंबर तक कर लें आवेदन वरना देनी होगी एक्सट्रा फीस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: