बीकानेर स्थित प्रतिष्ठित कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान ( Institute of Agri Business Management - IABM ) ने सत्र 2017-19 के लिए एमबीए (एग्री बिजनेस) में दाखिले को लेकर एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दाखिला CAT 2016 परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर होगा।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता: एग्रीकल्चर या इससे जुड़े क्षेत्र (हॉर्टिकल्चर/वेटरिनेरी एंड एनिमल साइंस/डेरी साइंस/डेजरी टेक्नोलॉजी/फूड साइंस/फूड टेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/एग्रो फॉरेस्ट्री/होम साइंस/फिशरिज आदि) में बैचलर डिग्री। संस्थान या यूनिवर्सिटी ICAR से मान्यता प्राप्त हो व डिग्री कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। SC/ST वर्ग को अंकों में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।
आयु की अधिकतम सीमा - 30 वर्ष
आवेदन करने व इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए www.iabmbikaner.org पर लॉग इन करें।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता: एग्रीकल्चर या इससे जुड़े क्षेत्र (हॉर्टिकल्चर/वेटरिनेरी एंड एनिमल साइंस/डेरी साइंस/डेजरी टेक्नोलॉजी/फूड साइंस/फूड टेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/एग्रो फॉरेस्ट्री/होम साइंस/फिशरिज आदि) में बैचलर डिग्री। संस्थान या यूनिवर्सिटी ICAR से मान्यता प्राप्त हो व डिग्री कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। SC/ST वर्ग को अंकों में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।
आयु की अधिकतम सीमा - 30 वर्ष
आवेदन करने व इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए www.iabmbikaner.org पर लॉग इन करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं