विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

IABM से करें एग्री बिजनेस में MBA, CAT के आधार पर मिलेगा दाखिला

IABM से करें एग्री बिजनेस में MBA, CAT के आधार पर मिलेगा दाखिला
बीकानेर स्थित प्रतिष्ठित कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान ( Institute of Agri Business Management - IABM ) ने सत्र 2017-19 के लिए एमबीए (एग्री बिजनेस) में दाखिले को लेकर एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दाखिला CAT 2016 परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर होगा। 

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता: एग्रीकल्चर या इससे जुड़े क्षेत्र (हॉर्टिकल्चर/वेटरिनेरी एंड एनिमल साइंस/डेरी साइंस/डेजरी टेक्नोलॉजी/फूड साइंस/फूड टेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/एग्रो फॉरेस्ट्री/होम साइंस/फिशरिज आदि) में बैचलर डिग्री। संस्थान या यूनिवर्सिटी ICAR से मान्यता प्राप्त हो व डिग्री कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। SC/ST वर्ग को अंकों में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। 

आयु की अधिकतम सीमा - 30 वर्ष

आवेदन करने व इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए www.iabmbikaner.org पर लॉग इन करें। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IABM Admission, Master Of Business Administration, Mba Agri Business, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com