हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2017 के परिणाम 15 फरवरी 2018 को जारी किए जाने की संभावना है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. एचटीटीईटी 2017 बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित किया गया था. हरियाणा ने HTET का आयोजन किया था. प्राइमरी टीचर्स के लिए लेवल 1 और टी टीजीटी शिक्षकों के लिए लेवल 2 का आयोजन 24 दिसंबर, 2017 को किया गया था. एचटीईटी लेवल 3 की परीक्षा 23 दिसंबर 2017 को आयोजित की गई थी.
बिहार में कॉमन टेस्ट के आधार पर ही मिलेगा बीएड में दाखिला
इस साल बोर्ड ने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए आधार कार्ड नम्बर को अनिवार्य बना दिया है.
एग्जाम से पहले, बोर्ड ने उन उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है जिनके एप्लीकेशन पूरे नहीं है. 300 उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी माता का नाम नहीं लिखा. बोर्ड ने ऐसे उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपनी एप्लीकेशन को सम्पूर्ण विवरण के साथ दोबारा जमा करने के लिए कहा है.
एग्जाम से पहले, बोर्ड ने उन उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है जिनके एप्लीकेशन पूरे नहीं है. 300 उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी माता का नाम नहीं लिखा. बोर्ड ने ऐसे उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपनी एप्लीकेशन को सम्पूर्ण विवरण के साथ दोबारा जमा करने के लिए कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं