10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य बनाने पर जल्द फैसला करेगा मंत्रालय: जावड़ेकर

10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य बनाने पर जल्द फैसला करेगा मंत्रालय: जावड़ेकर

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

नयी दिल्ली:

मानव संसाधन विकास मंत्रालय सीबीएसई स्कूलों के छात्रों के लिए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य बनाने के संदर्भ में जल्द फैसला करेगा.

केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 64वीं बैठक के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कई राज्यों के बोर्ड 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कराने पर पहले से ही विचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा का मामला मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़ा हुआ है, ऐसे में हम इस संदर्भ में जल्द ही अलग से फैसला करेंगे.’’ ऐसी खबरें थी कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा की अनिवार्य बोर्ड परीक्षा को फिर से शुरू किया जा सकता है. छात्रों पर दबाव को कम करने के लिए इस परीक्षा को 2010 में हटा दिया गया था.

मंत्री ने कहा कि अगर बोर्ड परीक्षा को फिर से आरंभ किया जाता है तो इसे अगले सत्र से ही लागू किया जा सकेगा.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com