विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2019

IIT में फिलहाल नहीं बढ़ेगी M.Tech की फीस, HRD ने टाला निर्णय

HRD ने आईआईटी (IIT) में एमटेक पाठ्यक्रम (M.Tech Course) का शुल्क बढ़ाने का निर्णय फिलहाल टाल दिया है.

IIT में फिलहाल नहीं बढ़ेगी M.Tech की फीस, HRD ने टाला निर्णय
IIT दिल्ली की तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईआईटी में एमटेक की फीस बढ़ाए जाने का फैसला टला.
मंत्रालय ने सितंबर में शुल्क वृद्धि के फैसले को लागू करने की घोषणा की थी.
इस मुद्दे पर अगली बैठक में फिर से चर्चा की जाएगी.
नई दिल्‍ली:

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने आईआईटी (IIT) में एमटेक पाठ्यक्रम (M.Tech Course) का शुल्क बढ़ाने का निर्णय फिलहाल टाल दिया है. मंत्रालय (HRD Ministry) ने सितंबर में आईआईटी परिषद के शुल्क वृद्धि के फैसले को लागू करने की घोषणा की थी. इस मुद्दे पर अगली बैठक में फिर से चर्चा की जाएगी. यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब हाल ही में जेएनयू (JNU) के छात्रों ने शुल्क वृद्धि के खिलाफ व्यापक स्तर पर प्रदर्शन (JNU Protest) किया.

हालांकि, एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की कि इसे क्यों टाला गया. परिषद की अगली बैठक की तारीख अभी तय नहीं की गई है. 

आपको बता दें कि JNU में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को आंदोलनरत छात्र एक बार फिर सड़कों पर उतरे नजर आए, छात्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के इरादे से छात्र राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रहे थे.

राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे JNU छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, रिंग रोड पर बैठे छात्र

पुलिस ने सरोजनी नगर इलाके के पास छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. छात्रों की मांग है कि उन्हें राष्ट्रपति से मिलने दिया जाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com