विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2021

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 2021: जानें- कब से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, यहां पढ़ें डिटेल्स

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBoSE) की कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. वहीं 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 26 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 2021: जानें- कब से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, यहां पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

HPBoSE practical exams 2021: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBoSE) 24 मार्च से बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा. जबकि परीक्षा का थ्योरी भाग 4 मई से होगा, कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं  26 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.

आपको बता दें, कोरोना महामारी के कारण  HPBose ने भी कक्षा 9 से 12 के लिए सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी की है.बोर्ड ने एक समिति गठित की थी जिसने विषय विशेषज्ञों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की थी, जिसने सुझाव दिया था कि हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल और मनोविज्ञान विषयों में से कौन-कौन से विषयों को समाप्त करना है, इसकी जानकारी दी थी.

पिछले साल HPBoSE कक्षा 12वींकी परीक्षा के लिए कुल 86,663 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से 76.07 प्रतिशत ने इसे सफलतापूर्वक पास किया. परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के प्रकाश कुमार 99.40 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 1.04 लाख से अधिक छात्रों में से 70,571 छात्र सफल हुए थे.  कांगड़ा की लड़की तनु कुमारी ने 2020 में 98.71 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया था. परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक और कुल 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

HPBOSE Exam 2021 Dates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाएं 4 मई से होंगे शुरू

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई 2021 से आयोजित की जाएंगी. HPBOSE 2021 परीक्षा की तारीखों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश बोर्ड 5 मई से 20 मई तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा और HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 मई से 29 मई के बीच होंगी.

HPBOSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर परीक्षा की डेट शीट देख सकते हैं. HPBOSE कक्षा 10वीं और HPBOSE कक्षा 12वीं की डेट शीट में सब्जेक्ट के हिसाब से परीक्षा की तारीखें, परीक्षाओं का समय और परीक्षा से संबंधित जानकारी शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com