HPBOSE 12th Result जारी कर दिया गया है. HPBOSE 12th Result 2019 ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (HP Board Result 2019) इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल परीक्षा में 62.1 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. प्रदेश के 1980 परीक्षा केंद्रों में 95492 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 58949 पास, 16102 को कंपार्टमेंट मिला है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 2 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. बता दें कि पिछले साल HPBOSE 12th Result 24 अप्रैल को जारी किया गया था. पिछले साल 86 फीसदी स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में पास हुए थे. पिछले साल कुल 68,469 स्टूडेंट्स पास हुए थे. 2018 में 98,281 स्टूडेंट्स ने HPBOSE Class 12 परीक्षा में भाग लिया था.
HPBOSE 12th result 2019 ऐसे करें चेक
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना नाम और रोल नंबर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
HPBOSE Result 2019 मोबाइल पर ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स आसानी से बिना इंटरनेट के मोबाइल पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को बस अपनी डिटेल SMS करनी होगी. स्टूडेंट्स को HP12 <स्पेस> रोल नंबर लिख कर 56263 पर भेजना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं