HP PAT Counselling 2023: डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, हिमाचल प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश पोलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट (HP PAT) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 14 जून से शुरू कर दी है. एचपी पीएटी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट hptechboard.com के माध्यम से करना होगा. एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. एचपी पीएटी 2023 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार ही इस काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.
एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग प्रोसेस
हिमाचल प्रदेश पोलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट का आयोजन 1 जून को किया गया था. एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. काउंसलिंग के प्रत्येक राउंड के बाद अथोरिटी द्वारा सीट अलॉटमेंट के नतीजों की घोषणा की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाती हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और शुल्क के भुगतान के लिए दिए गए कॉलेज या संस्थान में जाना होगा.
10 जून को जारी हुआ शेड्यूल
एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग का शेड्यूल ऑथोरिटी द्वारा 10 जून को जारी किया गया था. इसके मुताबिक डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के छात्रों को च्वाइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 14 जून से 30 जून तक पूरा कर लेना होगा. वहीं लेटेरल एंट्री इन डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के छात्रों को च्वाइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 15 जून से 23 जून तक और डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के छात्रों को 12 जून से 26 जून तक पूरा कर लेना होगा.
एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग रिजल्ट
एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग के राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 4 जुलाई को, राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 21 जुलाई को और राउंड 3 वैकेंसी लिस्ट 4 अगस्त 2023 को जारी की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं