विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2018

23 अगस्त का इतिहास: आज ही के दिन छापी गई थी बाइबिल की पहली प्रति

इतिहास में आज के दिन ही बाइबिल की पहली प्रति छापी गई थी.

23 अगस्त का इतिहास: आज ही के दिन छापी गई थी बाइबिल की पहली प्रति
Gutenberg Bible
नई दिल्ली: 23 अगस्त का दिन दुनिया के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण घटना के तौर पर दर्ज है. दरअसल आधुनिक ढंग के छापाखाने में दुनिया की पहली बाइबिल (Bible) 23 अगस्त के दिन ही छापी गई थी. दरअसल 23 अगस्त, 1456 को जर्मनी के माइंस शहर में दुनिया की पहली छपाई मशीन बनाने वाले जर्मन वैज्ञानिक जोहान्स गुटेनबर्ग ने इस बाइबिल का प्रकाशन किया था. गुटेनबर्ग ने 380 ईस्वी के एक लैटिन अनुवाद से यह बाइबिल सफेद कागज पर काले अक्षरों में छापी थी. इसकी तीन सौ प्रतियां छापकर विभिन्न शहरों में भेजी गई थींं. 1847 में इसकी एक प्रति अमेरिका पहुंची जो अब न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी में सुरक्षित रखी गई है.

इतिहास में 23 अगस्त की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है

1456: जर्मनी के जोहान्स गुटेनबर्ग ने आधुनिक ढंग के दुनिया के पहले छापेखाने से बाइबिल की पहली प्रति छापी जो गुटेनबर्ग बाइबिल (Gutenberg Bible) के नाम से प्रसिद्ध हुई.

1821: मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की.

1922: स्पेन के खिलाफ मोरक्को में विद्रोह.

1939: तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के बीच एक दूसरे पर हमला न करने की संधि पर हस्ताक्षर.

1976: चीन में भूकंप से हजारों लोगों की मौत.

1979: ईरान की सेना ने कुर्दों के खिलाफ मोर्चा खोला.

1990: पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने तीन अक्टूबर को एक होने की घोषणा की.

1990: आर्मेनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की.

1997: सं.रा. अमेरिका के मिसीसिपी यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर को चार साल पहले मिला हल्दी का पेटेन्ट रद्द.

1999: इस्रायल और फ़लस्तीन के बीच मान्यता सम्बन्धी मुद्दों पर वार्ता पुन: प्रारम्भ.

इतिहास में 10 जुलाई: जब भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में दर्ज की पहली जीत

2003: ब्राजील में एक अंतरिक्ष यान में प्रक्षेपण से पूर्व ही विस्फोट हो जाने से कम से कम 21 लोग मारे गये.

2003: पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने घोषणा की कि पाकिस्तान न्यूनतम सुरक्षात्मक हथियार क़ायम रखेगा.

2007: यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर में ऋग्वेद की 30 पांडुलिपियां शामिल की गईं. 

2007: पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाज शरीफ़ को स्वदेश वापसी की अनुमति दी.

2011: चीनी विज्ञान अकादमी के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगाया तथा उनके मार्ग की लंबाई का व्यापक उपग्रह अध्ययन पूरा किया.

VIDEO: सिंपल समाचार: अमेरिका में लिंचिंग का भयानक इतिहास


(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com