
हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) इसी हफ्ते नौवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि इस साल जिन भी स्टूडेंट्स ने नौवीं की परीक्षाएं दी हैं उन्हें अगले हफ्ते तक परीक्षा परिणाम मिल जाएंगे और जैसे ही स्कूल खुलेंगे वे अपनी नई क्लास में पढ़ाई कर सकेंगे.
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं और वर्तमान शैक्षणिक सत्र को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की.
खट्टर ने इस बात का भी ऐलान किया कि इसी हफ्ते नौवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और स्टूडेंट को उनके प्रदर्शन के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बोर्ड की कक्षा 10 के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है, क्योंकि तब तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी थी. अब छात्रों के परीक्षा परिणाम अन्य विषयों के आधार पर ही घोषित किए जाएंगे, जिनकी उन्होंने परीक्षा दी है.
हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो गईं थीं. 12वीं की परीक्षा 31 मार्च को खत्म होनी थीं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 27 मार्च को समाप्त होने वाली थीं. लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की वजह से 12वीं के 10 पेपरों को स्थगित कर दिया था. वहीं 10वीं के चार पेपर स्थगित हो गए थे.
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि देशव्यापी कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को बिना एग्जाम दिए ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं