HBSE 10th, 12th Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट के सर्टिफिकेट 1 और 2 सितंबर को जारी करेगा. आधिकारिक बयान के मुताबिक, “HBSE 10वीं और HBSE 12वीं परीक्षा के प्रमाण पत्र, कंपार्टमेंट और माइग्रेशन प्रमाण पत्र 1 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे जाएंगे. " बोर्ड ने कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्य जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र 1 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे और 2 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ले सकेंगे.
बोर्ड ने आगे कहा कि अगर प्रधानाचार्य खुद से प्रमाण पत्र कलेक्ट नहीं कर सकते हैं, तो उनकी ओर से शिक्षक प्राधिकरण पत्र दिखाकर प्रमाण पत्र ले सकेंगे. बोर्ड ने कहा कि 2 सितंबर के बाद HBSE के कार्यालय से प्रमाण पत्र लिए जा सकेंगे.
बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने इस बार जुलाई में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. इस बार 10वीं की परीक्षा में 3,37,691 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 64.59% छात्र पास हुए हैं. इसमें छात्राओं 69,86% ने बाजी मारी है, जबकि छात्रों के पास होने का प्रतिशत 60.27 है.
वहीं, इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास में 80.34% छात्र पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों का प्रदर्शन इस साल लड़कों से बेहतर रहा है. 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत इस बार 86.30 फीसदी रहा है. जबकि लड़कियों के मुकाबले 75.06 फीसदी लड़के परीक्षा में पास हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं