HBSE Haryana Board Class 12th Result 2020 Declared: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कुछ निजी पोर्टल जैसे indiaresults.com और examresults.net पर भी जारी किया गया है. लेकिन स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे प्राइवेट वेबसाइट से रिजल्ट देखने के बाद एक बार आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट जरूर चेक कर लें. बता दें कि कोरोनावायरस के चलते इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देर से जारी किया गया है. पिछले साल बोर्ड ने मई के महीने में ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था.
हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स इस डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
HBSE 12th Results Direct Link
HBSE 12th Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद 'HBSE 12th Result 2020' के लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करने पर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
SMS के जरिए चेक करें रिजल्ट
अगर वेबसाइट न चले तो हरियाणा 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को 56263 पर मैसेज करना होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को रिजल्ट लिखकर एचबी 12 टाइप करके स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखना होगा और उसे 56263 पर भेजना होगा.
RESULTHB12<space>Roll number to 56263
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड ने पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट 15 मई को जारी किया था. पिछले साल 12वीं का कुल पास प्रतिशत 74.48 फीसदी था.
हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 64.59% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत 69.86 है तो छात्रों के पास प्रतिशत 60.27 है. आपको बता दें कि इस साल हिसार की ऋषिता ने 10वीं में 500 में से 500 अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में टॉप किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं