विज्ञापन
This Article is From May 15, 2019

HBSE Result 2019: bseh.org.in पर जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, मोबाइल पर ऐसे देखें

Haryana Board 12th Result वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिया गया है. करीब 2 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है.

HBSE Result 2019: bseh.org.in पर जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, मोबाइल पर ऐसे देखें
HBSE Board 12th Result 2019: 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली:

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Haryana Board 12th Result) जारी कर  दिया है. हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस साल 74.48% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पलवल के शिव कुमार और फरीदबाद की शिवानी ने टॉप किया है. दोनों ही स्टूडेंट्स ने  500 में से 494 अंक हासिल किए हैं. हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर 12वीं का रिजल्ट (HBSE 12th Result 2019) जारी हुआ है. सभी स्ट्रीम के रिजल्ट (HBSE Class 12 Result) एक साथ जारी किया गया है. इस वेबसाइट के साथ ही haryana.indiaresults.com पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अगर स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने में परेशानी या और कोई दिक्कत है तो वे ट्रोल फ्री नंबर 1800 180 417 पर संपर्क कर सकते हैं. इस बार 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरु होकर 5 अप्रैल तक चली थी. परीक्षा में लगभग 1 लाख 91 हजार परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. इस साल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की थी. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इसके अलावा बोर्ड ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कराई थी.
 

HBSE 12th result 2019 मोबाइल से एसएमएस कर करें चेक
 

स्टूडेंट्स मोबाइल से एक एसएमएस कर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.
एसएमएस के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट: SMS - HB12ROLLNUMBER लिख कर  56263 पर भेज दें.

HBSE 12th Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

HBSE Board 12th result 2019 यूं करें चेक

स्टेप 1: वेबसाइट haryana.indiaresults.com पर जाएं.
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए Senior Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट अब स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com