विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2020

HBSE 10th Result 2020: हिसार की ऋषिता ने 500 में 500 अंक हासिल कर हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में किया टॉपर

Haryana Board 10th Result 2020 : हरियाणा बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में इस बार हिसार जिले के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ऋषिता ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने बेस्ट फाइव सब्जेक्ट में 100 फीसदी नंबर लाकर इतिहास रच दिया है. उनको 500 में से 500 नंबर मिले हैं.

HBSE 10th Result 2020: हिसार की ऋषिता ने 500 में 500 अंक हासिल कर हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में किया टॉपर
HBSE 10th Result 2020 : हिसार के लिए इस बार खास है हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट
नई दिल्ली:

Haryana Board 10th Result 2020 : हरियाणा बोर्ड (HSBE 10th Result) के 10वीं की परीक्षा में इस बार हिसार जिले के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ऋषिता  ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने बेस्ट फाइव सब्जेक्ट में 100 फीसदी नंबर लाकर इतिहास रच दिया है. उनको 500 में से 500 नंबर मिले हैं. रशिता ने अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सोशल साइंस और एमएचवी में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.  आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड में बेस्ट फाइव विषयों के नंबर ही फाइन स्कोर माना जाता है. वहीं इस बार 10वीं का रिजल्ट हिसार के लिए कुछ ज्यादा ही खास रहा है. मेरिट लिस्ट में शुरू के 3 स्थानों पर हिसार का ही कब्जा है. उमा, स्नेह, कल्पना ने   99.8% अंक हासिल किए हैं. 

इसके अलावा दूसरे टॉपरों में निकिता सावंत  ने 99.8 फीसदी हासिल हैं. निकिता गोयनका गर्ल्स हाईस्कूल की छात्रा हैं. वहीं खेड़ी की डीएन स्कूल  की छात्रा अंकिता ने 99.8%, नारनौंद की चहक ने  99.6% अंक हासिल किए हैं. 

आपको बता दें कि इस बार 10वीं की परीक्षा में  337691 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 64.59% छात्र पास हुए हैं. इसमें छात्राओं  69,86%  ने बाजी मारी है. जबकि छात्रों के पास होने का प्रतिशत 60.27है. आपको बता दें कि 10वीं की रिजल्ट हरियाणा की आधिकारिक वेबलसाइट BSEH पर देखा जा सकता है. 

हरियाणा के सीएम ने बधाई

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.  मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी आगे चल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com