विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2021

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के समय में किया बदलाव, जानें- कब होंगे पेपर

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के परीक्षा समय में बदलाव किया है. बोर्ड अब माध्यमिक या कक्षा 10 परीक्षा, और वरिष्ठ माध्यमिक या कक्षा 12 परीक्षा 11:30 से 2 बजे तक आयोजित करेगा.

हरियाणा  बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के समय में किया बदलाव, जानें- कब होंगे पेपर
नई दिल्ली:

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के परीक्षा समय में बदलाव किया है. बोर्ड अब माध्यमिक या कक्षा 10वीं की परीक्षा और वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा 12वीं परीक्षा 11:30 से 2 बजे तक आयोजित करेगा. पहले परीक्षाएं 12:30 बजे शुरू होने वाली थीं. BSEH ने थ्योरी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं  शैक्षणिक और खुले स्कूल परीक्षाओं के लिए एक रिवाइज्ड टाइम टेबल भी जारी किया है.

BSEH ने एक बयान में कहा, "हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रशासनिक कारणों से बदलाव किए गए हैं. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एक विषय अकादमिक और ओपन स्कूल परीक्षा में अतिरिक्त, और सुधार के लिए परीक्षा समय भी बदल दिया है.

बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए ओपन स्कूल और अकादमिक परीक्षाएं 22 अप्रैल से 15 मई तक शुरू करेगा. कक्षा 10वीं हरियाणा की परीक्षा सामाजिक विज्ञान के पेपर से शुरू होगी. कक्षा 12वीं के लिए, परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी और 17 मई तक जारी रहेगी.

BSEH परीक्षा दिशानिर्देश

ड्राइंग मैप के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉग, त्रिकोणमिति टेबल और स्टैंसिल लाना होगा. उन्हें विज्ञान विषयों की परीक्षा के लिए रंगीन पेंसिल लाने की अनुमति होगी.

- कैलकुलेटर और मोबाइल फोन सख्त वर्जित हैं. यदि कोई छात्र इनका उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो इसे अनुचित साधनों के उपयोग के रूप में माना जाएगा.

- उम्मीदवारों को पारदर्शी बोतलों में अपने सैनिटाइजर और पानी लाने की अनुमति है.

- वह डिफरेंटली एबल्ड जो अपने हाथ से नहीं लिख सकते, उन्हें 20 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com