HBSE 12th Result 2018: नवीन और हिना रहे टॉपर.
Haryana Board Class 12 result 2018: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 63.84 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. बता दें, पिछले साल 64.50 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियां 72.38 प्रतिशत पास हुईं तो वहीं लड़के 57.10 प्रतिशत पास हुए. 64.75 प्रतिशत ग्रामीण तबके के स्टूडेंट्स पास हुए तो वहीं, शहरी इलाकों के 62.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. इस बार 12वीं में दो टॉपर्स हैं. हिसार के नवीन और हिना ने इस बार टॉप किया है. दोनों के ही 491 मार्क्स आए हैं. आइए देखते हैं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम्स में कौन टॉपर रहा. स्टूडेंट्स bseh.org.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
HBSE 12th Result 2018 Live Updates: 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
साइंस स्ट्रीम में टॉपर रहे नवीन और हिना
साउंस स्ट्रीम की बात करें तो इस बार दो टॉपर्स मिले हैं. 491 अंक के साथ नवीन और हिना ने टॉप किया है. 489 अंक के साथ महेंदरगढ़ की स्वीटी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर दो स्टूडेंट्स रहे हैं. 487 अंक के साथ रोहतक के साहिल और महेंदरगढ़ के धीरज यादव तीसरे स्थान पर रहे.
HBSE 12th Result 2018: हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, नवीन और हीना बने टॉपर
कॉमर्स में मोनिका ने किया टॉप
कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो कैथल की मोनिका ने टॉप किया है. उनके 484 अंक आए हैं. दूसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे. जसविंदर सिंह, तुषार और मानसी दूसरे स्थान पर रहीं. तीनों के ही 483 मार्क्स आए हैं. तीसरे स्थान पर लविश और अदिति रहीं. दोनों के 482 मार्क्स आए.
आर्ट्स में गुरमीत रहीं टॉपर
आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें तो गुरमीत टॉपर रहीं. उनके 489 मार्क्स आए हैं. जींद की नीशू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उनके 488 मार्क्स आए हैं. अन्नू तीसरे स्थान पर रहीं. उनके 485 मार्क्स आए हैं.
HBSE 12th Result 2018 Live Updates: 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
साइंस स्ट्रीम में टॉपर रहे नवीन और हिना
साउंस स्ट्रीम की बात करें तो इस बार दो टॉपर्स मिले हैं. 491 अंक के साथ नवीन और हिना ने टॉप किया है. 489 अंक के साथ महेंदरगढ़ की स्वीटी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर दो स्टूडेंट्स रहे हैं. 487 अंक के साथ रोहतक के साहिल और महेंदरगढ़ के धीरज यादव तीसरे स्थान पर रहे.
HBSE 12th Result 2018: हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, नवीन और हीना बने टॉपर
कॉमर्स में मोनिका ने किया टॉप
कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो कैथल की मोनिका ने टॉप किया है. उनके 484 अंक आए हैं. दूसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे. जसविंदर सिंह, तुषार और मानसी दूसरे स्थान पर रहीं. तीनों के ही 483 मार्क्स आए हैं. तीसरे स्थान पर लविश और अदिति रहीं. दोनों के 482 मार्क्स आए.
आर्ट्स में गुरमीत रहीं टॉपर
आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें तो गुरमीत टॉपर रहीं. उनके 489 मार्क्स आए हैं. जींद की नीशू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उनके 488 मार्क्स आए हैं. अन्नू तीसरे स्थान पर रहीं. उनके 485 मार्क्स आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं