विज्ञापन
This Article is From May 18, 2018

HBSE 12th Result 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Haryana Board Class 12 result 2018: हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चका है.

HBSE 12th Result 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
Haryana Board Class 12 result 2018: हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित
Haryana Board Class 12 result 2018: हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. 10वीं का रिजल्ट भी एक हफ्ते में आ जाएगा. स्टूडेंट्स bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 18 मई को ही आया था. पिछले से साल 64.5 फीसदी बच्चे 12वीं बोर्ड एग्जाम में सफल हुए थे. लड़कियां 73.44 प्रतिशत और 57.58 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. CBSE results भी महीने के आखिर में घोषित होने की संभावनाएं हैं.

आने वाला है हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक​

HBSE 12th Result 2018: Live Update

4.50: र‍िजल्‍ट ऑफिश‍ियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी क‍िया जा चुका है.  हम आपको बताते हैं कि कैसे ऑनलाइन रिजल्ट चेक किया जा सकता है. 


- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- Haryana Board 12th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अपना Haryana Board Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें.

4.10: स्टूडेंट्स 5 बजे के बाद अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकेंगे

4.05: तीसरे स्थान पर जिंद की आर्ट्स स्ट्रीम की स्टूडेंट निशू रही है जिसके 488 मार्क्स आए हैं.

3.59: साइंस स्ट्रीम की स्वीटी और आर्ट्स की गुरमीत के 489 मार्क्स आए हैं.

3.50: 12वीं टॉपर नवीन और हिना दोनों ही साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं. नवीन और हिना दोनों के ही 491 मार्क्स हैं

3.50: 64.75 ग्रामीण तबके के स्टूडेंट्स पास हुए तो वहीं, 62.04 प्रतिशत शहरी इलाकों के बच्चे पास हुए.

3.45: इस साल लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 72.38 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. वहीं 57.10 प्रतिशत लड़के पास हुए.

3.40: 63.84 प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट. बता दें, पिछले साल 64.50 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे.

3.36: जींद की गुरमीत ने भी प्राप्त किया दूसरा स्थान.

3.35: महेंदरगढ़ की स्वीटी दूसरे स्थान पर.

3.32: हिसार के नवीन और हीना ने किया 12वीं में टॉप.

3.30: हरियाणा के 12वीं का रिजल्ट घोषित. bseh.org.in पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

3.20: स्टूडेंट्स घबराए नहीं, हरियाणा के 12वीं का रिजल्ट आज ही घोषित होंगे.

3.10: 3 स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) में  12वीं का रिजल्ट आ रहा है.

2.59: 12वीं का रिजल्ट हरियाणा बोर्ड जल्द घोषित कर सकता है.

2.57: रिजल्ट किसी भी वक्त आ सकता है, स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड अपने पास रखकर बैठें.

2.15 : BSEH class 12th result किसी भी वक्त आ सकता है.

1.50: खबरों की मानें तो हरियाणा बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट 3 बजे आएगा. लेकिन आधारिक घोषणा नहीं हुई है. 

12.40 pm: 12वीं का रिजल्ट आने के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम के बारे में डिटेल अनाउंस की जाएंगी.

1.15 pm: इस साल करीब 2,46,462 स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया है. एग्जाम 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चले थे.

1.00 pm: रिजल्ट पोर्टल साइट indiaresults.com ने हरियाणा बोर्ड के 10वीं रिजल्ट का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया है. लेकिन अभी तक 10वीं रिजल्ट आने की आधाकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

12.45 am : हरियाणा बोर्ड ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि 12वीं के रिजल्ट आने वाल हैं. बोर्ड ऑफीशियल्स ने NDTV को बताया है कि रिजल्ट शाम तक आ जाएगा. वहीं बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि रिजल्ट आधी रात को घोषित किए जाएंगे.

12.15 am: रिजल्ट आने पर रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी को डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट ले लें. 

12.05 am: 12वीं के स्टूडेंट्स bseh.org.in के अलावा indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

11.50 am: हरियाणा बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट भी इसी हफ्ते घोषित हो सकता है.

11.40 am: सूत्रों की मानें तो दोपहर 3 बजे तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. 

11.35 am: स्कूल एजुकेशन बोर्ड हरियाणा (HBSE) ने पुष्टि की है कि आज ही हरियाणा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
HBSE 12th Result 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Next Article
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com