विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2019

Guru Purnima 2019: ये हैं वो 8 लोग जो आपके टीचर तो नहीं लेकिन इनसे सीखा है आपने बहुत कुछ

आज देश भर में Guru Purnima मनाई जा रही है. गुरु पूर्णिमा के दिन लोग अपने गुरु की पूजा करते हैं. वो गुरु ही है जो हमें सही रास्ता दिखाते हैं और हमें कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.

Guru Purnima 2019: ये हैं वो 8 लोग जो आपके टीचर तो नहीं लेकिन इनसे सीखा है आपने बहुत कुछ
चाणक्य (Chanakya)
नई दिल्ली:

आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के रूप में मनाया जाता है. इस साल आज गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है. मान्‍यता है कि इसी दिन आदिगुरु, महाभारत के रचयिता और चार वेदों के व्‍याख्‍याता महर्षि वेद व्‍यास (Ved Vyas) का जन्‍म हुआ था. गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2019) के दिन गुरु पूजा का विधान है. गुरुओं का स्थान सर्वश्रेष्‍ठ माना जाता है. वो गुरु ही है जो हमें सही रास्ता दिखाते हैं और हमें कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. हमारे जीवन में गुरु की अहम भूमिका होती है. गुरु कोई भी हो सकता है फिर चाहे वह स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक हो या आपके माता-पिता, भाई-बहन या कोई ऐसा जिससे आप प्रभावित होते हों. भारतीय इतिहास के कई ऐसे गुरु हैं जिनसे लोग आज भी प्रेरणा लेते हैं. इसके अलावा इस समय कई ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिन्हें लोग अपना गुरु मानते हैं. महर्षि वेद व्‍यास, चाणक्य, कबीर दास (Kabir Das) भारतीय संस्कृति के महान गुरु हैं. वहीं महात्मा गांधी (Mahatama Gandhi) और भगत सिंह (Bhagat Singh) जैसे लोग आज भी करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं. इसके अलावा एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam), सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां किसी न किसी रूप में लोगों को बेहतर बनने और जिंदगी में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैं. ये वो शख्सियत हैं जिन्हें लोग अपना गुरू मानते हैं. जानिए लोगों के इन गुरुओं के विचार...

1. महर्षि वेद व्‍यास

''अभीष्ट फल की प्राप्ति हो या न हो, विद्वान पुरुष उसके लिए शोक नहीं करता''

2.  चाणक्य

 ''भाग्य उनका साथ देता है जो कठिन परिस्थितयो का सामना करके भी अपने लक्ष्य के प्रति ढृढ रहते है.''

3. कबीर दास

''काल करे सो आज कर, आज करे सो अब.
पल में प्रलय होएगी, बहुरि करेगा कब.''

4. महात्मा गांधी

''व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.''

Lunar Eclipse 2019: 16 जुलाई को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए इसके बारे में सब कुछ

5. भगत सिंह

''जिंदगी तो सिर्फ अपने ही दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं.''

6. एपीजे अब्दुल कलाम

''अपने मिशन में कामयाब होने का सिर्फ एक ही रास्ता है, किसी भी काम को पूरी लगन के साथ करो''

7. सचिन तेंदुलकर

''मैदान के अन्दर और बाहर हर किसी का खुद को पेश करने की शैली और तरीका अलग-अलग होता है.''

Guru Purnima 2019: आज है गुरु पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महर्षि वेद व्‍यास की जन्‍मकथा

8. अमिताभ बच्चन

''एक दिन ये चेहरे बदल जाएंगे, दुनिया बदले या न बदले, कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है, हमारा दिल बड़ा होना चाहिए.''

Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं को इन खास मैसेजेस से कहें Happy Guru Purnima

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
Guru Purnima 2019: ये हैं वो 8 लोग जो आपके टीचर तो नहीं लेकिन इनसे सीखा है आपने बहुत कुछ
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com