Gujarat Board Exams 2022: गुजरात बोर्ड यानी गुजरात सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं. बोर्ड परीक्षा में 9.72 लाख छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं, वहीं कक्षा 12वीं के लिए 4.26 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह और दोपहर की शिफ्ट में कोविड-19 गाइडलाइन्स के तहत आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं के छात्र पहले दिन भाषा विषय की परीक्षा में भाग ले रहे हैं, वहीं 12वीं परीक्षा फिजिक्स के पेपर के साथ शुरू होगी.
गुजरात बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र इन नियमों का ध्यान रखें
1.छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क पहनकर, सैंड सेनेटाइजर लेकर जाना होगा. इसके साथ ही कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है.
2.परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाएं. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के आधे-एक घंटे पहले पहुंचे.
3.छात्र किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं.
4.मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हेडफोन और दूसरे गैजेट को लेकर नहीं जाएं.
2021-22 शैक्षणिक वर्ष से होने वाली परीक्षाओं के लिए, गुजरात शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए गणित के दो स्तरों - बेसिक और स्टैंडर्ड की शुरुआत की घोषणा की थी. गुजरात बोर्ड एचएससी परीक्षा 12 अप्रैल को एसएससी परीक्षा 9 अप्रैल को संपन्न होगी.
ये भी पढ़ें ः Karnataka SSLC 10th Exams 2022: 8 लाख छात्र दे रहें 10वीं की परीक्षा, परीक्षा केंद्र पर हिजाब नॉट अलॉउट
UP Board Exams 2022: यूपी 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, छात्र इन बातों का रखें ध्यान
WBJEE Admit Card 2022: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल से डाउनलोड होंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं