विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2021

GPSC Assistant Manager Fire and Safety Class-II: आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक

गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (GPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक प्रबंधक (फायर एंड सेफ्टी), (GDMC) वर्ग -II के पद के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी की है. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे gpsc.gujarat.gov.in पर जा सकते हैं.

GPSC Assistant Manager Fire and Safety Class-II: आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
नई दिल्ली:

गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (GPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक प्रबंधक (फायर एंड सेफ्टी), (GDMC) वर्ग -II के पद के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी की है. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे gpsc.gujarat.gov.in पर जा सकते हैं और अपना परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा 1 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी.

आपको बता दें, आयोग ने 10 जनवरी, 2021 को GPSC सहायक प्रबंधक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. प्रारंभिक परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी 13 जनवरी, 2021 को जारी की गई थी, और उम्मीदवारों को 21 जनवरी को उत्तर कुंजी के खिलाफ, यदि कोई हो, तो आपत्तियां देने की अनुमति दी गई थी

GPSC Assistant Manager (Fire & Safety) Class-II Answer Key out 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2- " Latest News/Events, click on "  लिंक पर क्लिक कर, " Final Key ( Prelims) 140/ 2019-20" पर जाएं.

स्टेप 3- अब  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  आंसर की आपके सामने होगी.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com