गोवा बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर चेक किया जा सकता है
नई दिल्ली:
Goa Board ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. गोवा में इस बार 10वीं में 91.27 फीसदी स्टूडेंट पास होने में सफल रहे. इस बार कुल 19,596 स्टूडेंट ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें से 17, 886 स्टूडेंट कामयाब रहे. 10वीं की परीक्षा 21 अप्रैल को खत्म हुई थी. आपको बता दें कि गोवा बोर्ड ने 28 अप्रैल को 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए थे, जिसमें 84.30 फीसदी स्टूडेंट सफल रहे.
असम बोर्ड ने जारी किए 10वींं के रिजल्ट
इस बार 10वीं में कुल 10158 लड़कों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 9009 पास हुए. इस हिसाब से लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 88.69 फीसदी रहा. वहीं, 10093 लड़कियों में से 9133 पास हुईं जिनका पासिंग पर्सेंटेज 90.49% रहा. यानी कि हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी.
मेघालय बोर्ड 12 आर्ट्स और 10वीं के नतीजे घोषित
10वीं के परीक्षा परिणामों के मुताबिक गोवा के 78 स्कूलों में 100 फीसदी स्टूडेंट पास हो गए. पिछली बार 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 91.57 फीसदी था.
GBSHSE SSC Exam 2018: इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: SSC एग्जाम के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल एंटर करें.
स्टेप 4: डिटेल सबमिट करें और रिजल्ट देखें.
असम बोर्ड ने जारी किए 10वींं के रिजल्ट
इस बार 10वीं में कुल 10158 लड़कों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 9009 पास हुए. इस हिसाब से लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 88.69 फीसदी रहा. वहीं, 10093 लड़कियों में से 9133 पास हुईं जिनका पासिंग पर्सेंटेज 90.49% रहा. यानी कि हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी.
मेघालय बोर्ड 12 आर्ट्स और 10वीं के नतीजे घोषित
10वीं के परीक्षा परिणामों के मुताबिक गोवा के 78 स्कूलों में 100 फीसदी स्टूडेंट पास हो गए. पिछली बार 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 91.57 फीसदी था.
GBSHSE SSC Exam 2018: इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: SSC एग्जाम के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल एंटर करें.
स्टेप 4: डिटेल सबमिट करें और रिजल्ट देखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं