कोविड-19 महामारी की वजह से ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) की परीक्षा 20 अप्रैल से ऑनलाइन होगी. इस परीक्षा के जरिए दुनियाभर के 2,000 से अधिक बिजनेस स्कूलों में दाखिला होता है. परीक्षा को संचालित करने वाले ग्रैजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल ने कहा कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो चुका है.
जीमैट के प्रमुख विनीत छाबरा ने कहा कि बिजनेस स्कूल में प्रवेश दिलाने में छात्रों की सहायता करना और स्कूलों को प्रतिभा का मूल्यांकन करने में मदद करना हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. जैसा कि कोविड-19 के उभरने की वजह से इसे बदलना पड़ा. पारंपरिक रूप से जीमैट की परीक्षा आयोजित कराने की योजना को बदलकर हमने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे बिजनेस स्कूलों और अभ्यर्थियों का काम आसान हो सके.
आपको बता दें कि GMATउम्मीदवारों की एलालिटिकल लेखन और समस्या निदान योग्यता को परखता है. इसके साथ ही वास्तविक बिजनेस और मैनेजमेंट में उपयोगी लॉजिक व रीजनिंग स्किल्स का भी मूल्यांकन करता है. इस एग्जाम को एक साल में पांच बार तक दिया जा सकता है, लेकिन कुल आठ से ज्यादा अटेम्प्ट नहीं हो सकते. साथ ही दो अटेम्प्ट के बीच में 16 दिनों का अंतर होना चाहिए.
दुनिया भर के 2300 से ज्यादा बिजनेस स्कूल 7 हजार से ज्यादा प्रोग्राम के लिए जीमैट स्कोर को स्वीकार करते हैं.
यह टेस्ट 114 देशों के 650 से ज्यादा सेंटरों पर आयोजित किया जाता है. साल 2019 में दो लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने जीमैट की परीक्षा दी थी.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं