विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2019

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 'नारीशक्ति' को चुना साल 2018 का हिन्दी 'वर्ड ऑफ द ईयर'

Oxford Dictionary ने शनिवार को 'नारीशक्ति' को वर्ष 2018 के लिए हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर (साल का हिंदी शब्द) घोषित किया. यह घोषणा जयपुर साहित्योत्सव में किया गया.

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 'नारीशक्ति' को चुना साल 2018 का हिन्दी 'वर्ड ऑफ द ईयर'
प्रतीकात्मक चित्र
Education Result
नई दिल्ली:

ऑक्सफोर्ड शब्दकोश (Oxford Dictionary) ने शनिवार को 'नारीशक्ति' को वर्ष 2018 के लिए हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर (साल का हिंदी शब्द) घोषित किया. यह घोषणा जयपुर साहित्योत्सव में की गई. ऑक्सफोर्ड शब्दकोश ने एक बयान में कहा कि 'हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर' का दर्जा ऐसे शब्द को दिया जाता है, जिसकी ओर से पूरे साल काफी ध्यान आकर्षित करता है और लोकाचार, भाव और चिंता को प्रतिबिंबित करता है. 

संस्कृत से लिया गया शब्द 'नारी' का अर्थ महिला और शक्ति का अर्थ ताकत है. ऑक्सफोर्ड शब्दकोश की ओर से कहा गया कि आज यह शब्द अपनी जिंदगी का भार उठाने वाली महिलाओं का सूचक है. 

भाषा विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति की मदद से ऑक्सफोर्ड शब्दकोश द्वारा भारत में नारीशक्ति को हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया. इस समिति में अशोक कुमार शर्मा, कृतिका अग्रवाल और नमिता गोखले व अन्य शामिल थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

अन्य खबरें
दिल्ली सरकार ने 8000 कक्षाओं का कराया निर्माण
CBSE Board Exam: इन टिप्स को अपनाकर बेफिक्र होकर करें परीक्षा की तैयारी

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: