GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर, इस साल गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) का आयोजन कर रहा है. गेट की परीक्षा कल यानी 4 फरवरी से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 4, 5, 12 और 13 फरवरी को होगी. इस परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा निर्धारित एग्जाम डे गाइडलाइंस का पालन करना आवश्यक है. इसके साथ ही यह बहुत जरूरी है कि परीक्षा वाले दिन उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर GATE 2023 एडमिट कार्ड के साथ पहुंचें. एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार के पास एक वैलिड सरकारी आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है.
CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन इस दिन से होंगे शुरू, ऐसे भरें फॉर्म
गेट 2023 जरूरी गाइडलाइंस
1.जो लोग GATE 2023 के लिए उपस्थित हो रहे हैं, उन्हें परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा.
2.गेट एडमिट कार्ड के साथ ही वैध आईडी प्रूफ के साथ जाएं. जिनके पास वैध सरकारी आईडी नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
3.छात्रों को अपना हैंड सैनिटाइजर और पानी की बोतल साथ लेकर जाना होगा.
4.परीक्षा हॉल के अंदर मास्क पहनना जरूरी है.
5.GATE 2023 परीक्षा हॉल में चार्ट, टेबल, पेपर, किताबें और शीट को लेकर न जाएं.
6.परीक्षा केंद्र पर ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की सख्त मनाही है.
7.गेट परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपनी कलम और पेंसिल लेकर जाएं.
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं