विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

GATE 2022: आज से शुरू हुए आवेदन, gate.iitkgp.ac.in पर जाकर भरें फॉर्म, ये है परीक्षा की तारीख

जीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2022 के लिए उम्मीदवार gate.iitkgp.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 सितंबर है.

GATE 2022: आज से शुरू हुए आवेदन, gate.iitkgp.ac.in पर जाकर भरें फॉर्म, ये है परीक्षा की तारीख
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

GATE 2022 registration: इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट  (GATE) 2022 के लिए आवेदन  की प्रक्रिया 30 अगस्त को शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे 2 सितंबर तक स्थगित कर दिया था. बता दें, अब आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट  शुरू हो चुकी है.

उम्मीदवार gate.iitkgp.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 सितंबर है, GATE की परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी.  बता दें कि इस साल दो नए पेपर - जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग (जीई) और नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (एनएम) जोड़े गए हैं.

GATE 2022 registration: ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in  पर जाएं.

स्टेप 2- "GATE 2022 registration" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी भरें.

स्टेप 4- फीस  का भुगतान करें.

स्टेप 5- फॉर्म अच्छे से चेक कर लें और सबमिट कर दें.

आवेदन फीस

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 1500 रुपये है. महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. आपको बता दें, कोरोना वायरस की स्थितियों को देखते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाएगा.

बता दें, गेट के लिए 3 जनवरी 2022 को एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे और परीक्षा का परिणाम 17 मार्च, 2022 को घोषित किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com