विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

आज जारी होगा GATE 2018 का स्‍कोर कार्ड

गेट 2018 का परिणाम निर्धारित तारीख से 1 दिन पहले घोषित किया गया था. गेट 2018 का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2018 को किया गया था.

आज जारी होगा GATE 2018 का स्‍कोर कार्ड
गेट 2018 का स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर आज जारी किया जाएगा. उम्मीदवार GOAPS पोर्टल के appsgate.iitg.ac.in. पर जाकर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के आयोजक आईआईटी गुवाहाटी द्वारा दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार,  स्कोर कार्ड आज जारी किए जाएंगे (20 मार्च 2018). गेट 2018 का परिणाम निर्धारित तारीख से 1 दिन पहले घोषित किया गया था. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य) में एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है. गेट का स्कोर तीन वर्ष के लिए मान्य होता हैं.

उम्मीदवार GOAPS पोर्टल से 31 मार्च से GATE 2018 का स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यदि गेट के योग्य उम्मीदवारों को अपने गेट स्कोरकार्ड की सॉफ्ट कॉपी की आवश्यकता होती है, तो उन्हें 500 रुपए का भुगतान करना होगा. पिछले साल गेट का रिजल्‍ट 26 मार्च को जारी किया गया था.
 
ISC, ICSE एग्‍जामिनेशन के लिए घटाए गए पासिंग मार्क्‍स
 
GATE 2018 के बारे में
गेट 2018 का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2018 को किया गया था. आधिकारिक गेट 2018 की प्रारंभिक आंसर-की 19 फरवरी, 2018 को जारी की गईं. आंसर-की को चुनौती देने की प्रक्रिया 21 फरवरी को शुरू हुई और 23 फरवरी 2018 को समाप्त हुई थी.

SIIT JAM 2018 का आज आएगा रिजल्‍ट
वहीं दूसरी ओर, IIT बॉम्बे आज एमएससी पाठ्यक्रम (JAM 2018) के संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा करेगा. संयुक्त एमएससी - पीएचडी, एमएससी – पीएचडी, डुयल डिग्री और अन्य स्नातकोत्तर के डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए हर साल JAM का आयोजन किया जाता है.
 
करियर की अन्‍य खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com