विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2018

GATE 2018: आंसर की जारी, इस तारीख से प्रतिभागी कर पाएंगे चैलेंज

GATE 2018 के तहत 23 विषयों के जारी आंसर की के लिए प्रतिभागी 21 से 23 फरवरी के बीच विषय के हिसाब से चैलेंज कर सकते हैं.

GATE 2018: आंसर की जारी, इस तारीख से प्रतिभागी कर पाएंगे चैलेंज
छात्रों की फाइल फोटो
Education Result
नई दिल्ली: आईआईटी गुवाहाटी ने GATE 2018 का आंसर की जारी कर दिया है. गौरतलब है कि आईआईटी गुवाहाटी ने इस साल 3 फरवरी को इस परीक्षा का आयोजन कराया था. आंसर की जारी होने से कुछ दिन पहले ही प्रतिभागियों का रेस्पांस शीट जारी किया गया था. कुल 23 विषयों के जारी आंसर की के लिए प्रतिभागी 21 से 23 फरवरी के बीच विषय के हिसाब से चैलेंज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आईआईटी ने जारी किया रिस्पॉन्स शीट, यहां से करें डाउनलोड  

प्रतिभागियों को चैलेंज करते समय हर विषय के लिए फीस भी देना होगा. प्रतिभागी GOAPS की वेबसाइट पर जाकर अपना चैलेंज कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाते ही उन्हें वहां चैलेंज के नाम से एक लिंक दिखेगा. इसपर जाने के बाद ही वह अपना चैलेंज कर पाएंगे.

VIDEO: कई साल के बाद भी नहीं हो पा रही हैं परीक्षाएं.


सभी चैलेंज मिलने के बाद विभाग एक बार फिर संबंधित प्रतिभागियों के चैलेंज की जांच करेगी. और इसके बाद ही फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा. GATE 2018 के परीक्षा परिणाम की घोषणा इस साल 17 मार्च को होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: