FMGE December 2023 Registration: नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 16 अक्टूबर से शुरू कर दी है. एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एफएमजीई 2023 एप्लीकेशन लिंक सुबह 9 बजे से एक्टिव कर दिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 अक्टूबर 2023 तक भरे जाएंगे. एमएमजीई को एमसीआई स्क्रीनिंग टेस्ट भी कहा जाता है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए पास करना बेहद अनिवार्य है, जो विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई कर अपने देश में मेडिकल प्रैक्टिस करना चाहते हैं.
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 7,080 रुपये के साथ जीएसटी भी देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना है.
विदेशी छात्रों के लिए
नेशनल मेडिकल कमिशन द्वारा हर साल फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है. यह परीक्षा भारतीय और विदेशी उम्मीदवारों के लिए देश भर में मेडिकल प्रैक्टिस या स्टडी करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या स्टेट मेडिकल काउंसिल (SMC) से अनंतिम या स्थायी पंजीकरण प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती है.
एफएमजीई 2023 स्क्रीनिंग टेस्ट
एफएमजीई स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों को एनएमसी द्वारा जारी पात्रता प्रमाण पत्र के बिना स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को दो पेपर देने होंगे. प्रत्येक पेपर में 150 मल्टी चॉइस क्यूश्चन होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा. परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा.
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for FMGE December 2023 Exam
एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध एफएमजीई दिसंबर 2023 लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब अकाउंट में लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें.
एक बार आवेदन पत्र भर जाने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं