विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2016

कोलकाता, मुंबई, गोवा, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में खुलेंगे NSD के रीजनल सेंटर

कोलकाता, मुंबई, गोवा, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में खुलेंगे NSD के रीजनल सेंटर
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
नयी दिल्ली: सरकार ने देश भर में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पांच क्षेत्रीय केंद्र खोलने का और बेंगलुरु स्थित एक संसाधन केंद्र का क्षेत्रीय केंद्र के रूप में उन्नयन करने का प्रस्ताव है।

संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड आधारित समिति की सिफारिशों के अनुसार, एनएसडी सोसायटी ने इसके पांच क्षेत्रीय केंद्र खोलने का सुझाव दिया है। ये केंद्र क्रमश: कोलकाता, मुंबई, गोवा, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में खोले जाएंगे। इसके अलावा बेंगलूर स्थित रीजनल रिसोर्स सेंटर को पूर्णकालिक क्षेत्रीय केंद्र के तौर पर अपग्रेड करने का भी प्रस्ताव है।

शर्मा ने बताया कि इन क्षेत्रीय केंद्रों को संबद्ध राज्य सरकारों के परामर्श से स्थापित किया जाएगा ताकि वे इनके लिए भूमि मुहैया करा सकें। बेंगलुरु में इस उद्देश्य से कर्नाटक सरकार ने जमीन दे दी है।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एनएसडी ने बेंगलुरु चैप्टर में वर्ष 2014-15 से एक वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nsd Regional Centres, National School Of Drama, NSD, Resource Centre At Bengaluru, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, क्षेत्रीय केंद्र, संसाधन केंद्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com