विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

ग्रेजुएशन के बाद क्या करें और क्या नहीं... अगर आपके मन में भी है ये सवाल तो पढ़ें ये खबर

ग्रेजुएशन के बाद क्या करें और क्या नहीं... अगर आपके मन में भी है ये सवाल तो पढ़ें ये खबर
नई दिल्ली: ये सवाल हर एक युवा को परेशान करता है कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें, जिससे फ्यूचर सिक्योर हो जाए. जहां बी.कॉम करने वाले छात्र एमबीए या सी.ए करने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर बी.टेक और पॉलीटिकल साइंस के छात्र भी भविष्य में क्या कोर्स करें और क्या नहीं को लेकर परेशान रहते हैं. ऐसे में अपनाएं ये टिप्स जो करेंगे ग्रेजुएशन के बाद करियर को लेकर सही कदम उठाने में आपकी मदद...

इंटर्नशिप
प्रेक्टिकल नॉलेज और चीजों को जमीनी स्तर पर सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे बेस्ट ये है कि आप अपनी फील्ड में इंटर्नशिप की तलाश करें. आपका जिस भी फील्ड में इंट्रेस्ट है अगर आप उसमें ग्रेजुएशन के टाइम से ही इंटर्नशिप करते हैं, तो आगे जाकर आपको काम समझने और करने में काफी आसानी होगी. इसलिए ग्रेजुएशन के बाद बेहतर करियर के लिए इंटर्नशिप करना काफी फायदेमंद साबित होता है.

इंट्रेस्ट
ग्रेजुएशन के दौरान आपको लगभग ये पता लग जाता है कि आखिर आपका इंट्रेस्ट किस चीज में है और किसमें नहीं. ग्रेजुएशन के बाद अगर आप एक बेहतर करियर चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उस फील्ड में ही करियर बनाने के बारे में सोचना चाहिए, जिसमें आपका इंट्रेस्ट है.

प्रोफेशनल्स से करें बात
आप जिस भी फील्ड में ग्रेजुएशन के बाद कोर्स करना चाहते हैं उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश करें. इसके लिए आपको उस फील्ड में काम कर रहे लोगों या फिर प्रोफेशनल्स से बात करनी चाहिए. आप उनसे उनके डेली रूटीन, चैलेंजेस व इंडस्ट्री से जुड़ी अहम बातों के बारे में पूछ सकते हैं और अपने बेहतर करियर के लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.

रिसर्च
जब बात आपके करियर की हो तो ऐसे में आलस के लिए कहीं भी जगह नहीं होनी चाहिए. एक अच्छे करियर ऑप्शन के लिए रिसर्च बेहद जरूरी है. इससे आपको कई नई चीजों के बारे में पता लगता है और आपको एक सही फैसला लेने में भी मदद मिलती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com