विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

FGES दौरे से फिनलैंड-भारत शिक्षा संबंधों में आएगी और मजबूती 

Finland-India Education Ties: फ़िनिश ग्लोबल एजुकेशन सॉल्यूशंस (FGES) की भारत यात्रा शुरू हो गई है, जो दो सप्ताह तक चलेगी. फिनलैंड के दूतावास को 29 जनवरी से शुरू होने वाली फिनिश ग्लोबल एजुकेशन सॉल्यूशंस की भारत यात्रा की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

FGES दौरे से फिनलैंड-भारत शिक्षा संबंधों में आएगी और मजबूती 
FGES दौरे से फिनलैंड-भारत शिक्षा संबंधों में आएगी और मजबूती 
नई दिल्ली:

Finland-India Education Ties: फ़िनिश ग्लोबल एजुकेशन सॉल्यूशंस (FGES) की भारत यात्रा शुरू हो गई है, जो दो सप्ताह तक चलेगी. फिनलैंड के दूतावास को 29 जनवरी से शुरू होने वाली फिनिश ग्लोबल एजुकेशन सॉल्यूशंस की भारत यात्रा की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस यात्रा का उद्देश्य फिनलैंड और भारत में शिक्षा हितधारकों के बीच संबंधों को मजबूत करना है. भारत की एक प्रमुख एडटेक कंपनी (EdTech company) एफजीईएस और स्टोन्स2माइलस्टोन्स (Stones2Milestones) के बीच हालिया औपचारिक साझेदारी हुई है. 

एफजीईएस इस दौरान चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, वडोदरा, बेंगलुरु, कोलकाता और दिल्ली सहित कई शहरों में रोड शो आयोजित करेगा. यह रोड शो फिनलैंड और भारत दोनों में रणनीतिक रूप से एक डायनेमिक प्लेटफॉर्म देने के साथ ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और दोनों ही देशों के शैक्षणिक संस्थानों के बीच मूल्यवान साझेदारी के अवसर प्रदान करेगा. 

एफजीईएस और स्टोन्स2माइलस्टोन्स के बीच चल रही पहल भारत-फिनलैंड शिक्षा साझेदारी में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है. इस यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देना, सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना और भारतीय शिक्षा परिदृश्य में नवीन और प्रभावशाली शिक्षण समाधानों के लिए रास्ते तलाशना है.

सोनाली सहगल कपूर, वरिष्ठ सलाहकार, बिजनेस फिनलैंड ने कहा, “सहयोग की यह गति रोमांचक से कम नहीं है. एफजीईएस भारत में अपना ऑपरेशन्स तुरंत शुरू करना चाहता है और यह भारतीय बाजार में पहचाने गए अवसरों को दर्शाता है. यह इस तथ्य से समर्थित है कि बिजनेस फिनलैंड ने हाल के वर्षों में न केवल भारतीय बाजार की खोज करने वाली फिनिश शिक्षा कंपनियों की संख्या में वृद्धि देखी है, बल्कि यहां अपने व्यवसाय के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं. ”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com