विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2020

शिक्षा मंत्री ने NIOS से कहा- परीक्षा प्रक्रिया में करें सुधार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) को अपनी परीक्षा प्रकिया में सुधार करने की जरूरत है ताकि संस्थान की निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठे.

शिक्षा मंत्री ने NIOS से कहा- परीक्षा प्रक्रिया में करें सुधार
शिक्षा मंत्री ने NIOS को परीक्षा प्रक्रिया में सुधार करने को कहा है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) को अपनी परीक्षा प्रकिया में सुधार करने की जरूरत है ताकि संस्थान की निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठे. उन्होंने एनआईओएस (NIOS) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह टिप्पणी की. बैठक में स्कूल शिक्षा सचिव अनिता करवाल भी मौजूद थीं. शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बैठक के दौरान मंत्री ने परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगर हमें संस्थान के भीतर कोई अनियमितता मिलेगी तो हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने एनआईओएस (NIOS)  के अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्थान के परीक्षा केंद्रों के खिलाफ कोई भी शिकायत मिलने पर जल्द से जल्द उसका समाधान करना चाहिए .''

 बयान में कहा गया, ‘‘मंत्री ने एनआईओएस के अधिकारियों को परीक्षा प्रक्रिया में सुधार लाने का निर्देश दिया ताकि प्रतिष्ठित संस्थान की निष्ठा पर कोई सवाल ना उठे. देश भर में सभी केंद्रों के बारे में विस्तृत सूचना और संपर्क को लेकर एक डैसबोर्ड तैयार करने का सुझाव दिया गया.'' 

बैठक के दौरान एनसीईआरटी (NCERT) की तर्ज पर एनआईओएस (NIOS)  का पाठ्यक्रम तैयार करने को कहा गया ताकि छात्रों में विषयों की अच्छी समझ बने.

बयान में कहा गया, ‘‘मंत्री ने कोविड-19 संकट के दौरान एनआईओएस (NIOS) के कार्यों की भी समीक्षा की. एनआईओएस के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि छात्रों के लिए चार चैनल चलाए जा रहे हैं. इनमें से दो चैनल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के लिए हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: